नाबालिग के पेट में लगी बर्थडे पार्टी में चली गोली, हुआ घायल
. रामकृष्ण नगर के शेखपुरा में एक बर्थडे पार्टी में शुक्रवार की रात चली गोली एक 14 वर्ष के नाबालिग लड़के को लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
फुलवारीशरीफ. रामकृष्ण नगर के शेखपुरा में एक बर्थडे पार्टी में शुक्रवार की रात चली गोली एक 14 वर्ष के नाबालिग लड़के को लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद हलचल मच गयी और पार्टी में मौजूद सभी लोग भाग गये. गोलीबारी की सूचना पर रामकृष्ण नगर थाना पुलिस पहुंची और घायलों के बारे में पता लगा गोली चलाने वाले की तलाश करने में जुट गयी. वहीं आरोपी के परिवार वालों का कहना है कि जानबूझकर गोली नहीं चलायी गयी बल्कि भीड़-भाड़ में धक्का-मुक्की के बीच अचानक कमर से पिस्तौल गिर गयी और गोली चल गयी. जिस पिस्टल से गोली चली वह लाइसेंसी बतायी जाती है. पिपरा निवासी नीतीश कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह शेखपुरा रोहित कुमार ऊर्फ रोहित गोप के एक वर्ष बेटा के जन्मदिन पार्टी में अपने अन्य संबंधी के साथ रात में शामिल होने पहुंचे थे. कमेटी हॉल के संचालक के बेटे की बर्थडे पार्टी थी. जैसे ही कमेटी हॉल कार्यालय में प्रवेश किया वहां कुछ लोग हमें देखते ही कहने लगे कि तुम अंदर कैसे आ गये और मुझसे झगड़ने लगे. इसी बीच वहां मुझे बुलाने मेरा साला समीर (14 वर्ष) पहुंच गया. इस दौरान एक युवक ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली दाग दी. गोली समीर को पेट में जा लगी. नीतीश कुमार ने बताया कि समीर की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अभी वेंटिलेटर पर है. वहीं थानाध्यक्ष रामकृष्ण नगर ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापामारी भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है