मनेर में कागज का बंडल थमा 11 हजार रुपये की ठगी
बैंक ऑफ इंडिया मनेर ब्रांच से पैसे निकालकर जा रहे एक युवक से ठगों ने कागज का बंडल थमा कर 11 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गये.
प्रतिनिधि, मनेर
सोमवार की शाम बैंक ऑफ इंडिया मनेर ब्रांच से पैसे निकालकर जा रहे एक युवक से ठगों ने कागज का बंडल थमा कर 11 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गये. पीड़ित युवक पत्नी के साथ मनेर थाना में पहुंच लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि नगर परिषद के महिनावां गांव निवासी महेन्द्र ठाकुर के पुत्र मंटू कुमार बैंक ऑफ इंडिया मनेर ब्रांच स्थित अपने खाते से 11 हजार रुपये की निकासी करने गया था. पैसा निकालने के बाद बैंक से बाहर आया तो अपने आपको निरक्षर बताते हुए दो ठगों ने अपनी बड़ी रकम जमा करने का झांसा देते हुए उसे रुमाल बंधा कागज का बंडल थमा कर उसके 11 हजार रुपए ले वहां से फरार हो गये. इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है