दानापुर : पेड़ से टकरायी कार, छपरा निवासी दारोगा की मौत

मंगलवार की सुबह शाहपुर थाने के खगौल-बिहटा मार्ग के सरारी पावर ग्रिड के पास हादसे में छपरा के डोरीगंज डूमरी अड्डा निवासी दारोगा ओम प्रकाश सिंह (54वर्ष) की मौत हो गयी. वह कार से आ रहे थे तभी उनकी कार पेड़ से टकरा गयी. 1985 बैच के दारोगा ओम प्रकाश सिंह कैमूर के भभुआ जिले के करमचक थाना में तैनात थे. हाल फिलहाल पत्नी व बच्चों के साथ शास्‍त्री नगर थाना क्षेत्र के सरकारी क्वार्टर में रहते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 6:03 AM

दानापुर : मंगलवार की सुबह शाहपुर थाने के खगौल-बिहटा मार्ग के सरारी पावर ग्रिड के पास हादसे में छपरा के डोरीगंज डूमरी अड्डा निवासी दारोगा ओम प्रकाश सिंह (54वर्ष) की मौत हो गयी. वह कार से आ रहे थे तभी उनकी कार पेड़ से टकरा गयी. 1985 बैच के दारोगा ओम प्रकाश सिंह कैमूर के भभुआ जिले के करमचक थाना में तैनात थे. हाल फिलहाल पत्नी व बच्चों के साथ शास्‍त्री नगर थाना क्षेत्र के सरकारी क्वार्टर में रहते थे.

घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस ने पहुंची और परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. दारोगा की मौत की खबर मिलते ही पत्नी मधु सिंह, पुत्र चंदन व कुंदन रोते-बिलखते पहुंचे. ओम प्रकाश की मौत से छपरा उनके गांव में भी सन्नाटा पसर गया. बेटे चंदन ने बताया कि मेरे पिता कैमूर भभुआ जिले के करमचक थाना में दारोगा तैनात थे. फिलहाल लॉकडाउन में उनकी ड्यूटी कर्मनाशा नदी सीमा पर थी. ड्यूटी से वह कार से पटना आ रहे थे. इसी क्रम में सरारी पावर ग्रीड के पास कार पेड़ से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वह खुद गाड़ी चला रहे थे.

मृतक के पुत्र चंदन ने बताया कि सुबह शाहपुर थाना द्वारा घटना की सूचना मिली. पत्‍नी मधु सिंह रोते-बिलखते हुए कह रही थी कि अब केकरा भरोसे जीवन कतई. कौन दोनों बेटवा के देखभाल कतई. थानाध्‍यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह सरारी ग्रीड के समीप पेड़ से टकराने से कार सवार दारोगा की मौत हो गयी. वह छपरा के डोरीगंज के रहने वाले थे. कैमूर में कार्यरत थे. पानापुर घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक डूबने से मौत दानापुर. दियारा के अकिलपुर थाने के दुधियां गांव निवासी राधे पासवान का पुत्र राहुल कुमार (20वर्ष) सोमवार को पानापुर घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया था.

मंगलवार को गोताखोर के सहयोग से पानापुर घाट से राहुल का शव निकाला गया. राहुल की गंगा नदी में डूबने की सूचना पर मृतक के परिजन चीत्कार कर उठे और घर पर मातम पसर गया. बताया जाता है कि दुधियां निवासी राधे पासवान के पुत्र राहुल सोमवार सुबह में मजदूरी करने के लिए दानापुर आया था और शाम में घर जाने के क्रम में पानापुर घाट पर स्नान करने लगे. इसी दौरान गंगा नदी में डूबा गया था. रोते हुए राधे पासवान ने बताया कि देर रात तक राहुल घर नहीं आया तो उसके दोस्तों से पूछताछ की तो बताया कि पानापुर घाट पर गंगा नदी में डूबा गया है.

राशन व केरोसिन नहीं देने पर डीलर पर मामला दर्ज

दानापुर : लॉकडाउन के बाद भी दियारे की अकिलपुर पंचायत के बराकपुर-दुधियां के डीलर द्वारा कार्डधारियों के बीच राशन व केरोसिन नहीं वितरण किये जाने पर पणन पदाधिकारी निसार अहमद ने डीलर दीप नारायण यादव के विरुद्ध अकिलपुर थाना में मामला दर्ज कराया. पणन पदाधिकारी ने बताया कि गांव के कार्डधारियों ने लिखित शिकायत एसडीओ तरणजोत सिंह से की थी कि कार्ड रहने के बाद भी डीलर दीप नारायण राशन व केरोसिन नहीं देता है. इस पर एसडीओ ने अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी व मनेर एमओ ने संयुक्त रूप से जांच की थी. जांच में राशन व केरोसिन नहीं वितरण करने का खुलासा हुआ था. एसडीओ श्री सिंह ने निर्देश पर डीलर दीप नारायण के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version