चार संस्करणों के साथ लॉन्च होगी ए क्लू ए डे 2025 प्रतियोगिता
बीते एक दशक से क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच लोकप्रिय इस प्रतियोगिता के चौथे और नये वर्जन- एसीएडी ग्लोबल का शुभारंभ इस वर्ष होने जा रहा है.
संवाददाता,पटना ए क्लू अ डे कांटेस्ट एसीएडी 2025 चार संस्करणों एसीएडी, एसीएडी प्लस, एसीएडी सीनियर और एसीएडी ग्लोबल के साथ लांच होगा. सभी चार वर्जन के लिए वेबसाइट www.crypticsingh.com पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है. बीते एक दशक से क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच लोकप्रिय इस प्रतियोगिता के चौथे और नये वर्जन- एसीएडी ग्लोबल का शुभारंभ इस वर्ष होने जा रहा है. उम्र, अकादमिक और राष्ट्रीयता की सीमा से परे इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों के क्रॉसवर्ड प्रेमियों ने इस बार रजिस्ट्रेशन किया है. एसीएडी ग्लोबल जहां क्रॉसवर्ड समुदाय के लिए वैश्विक मंच के रूप में विकसित होगा, वहीं एसीएडी सीनियर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी क्रॉसवर्ड दक्षता प्रदर्शित करने का मौका है. स्कूली छात्रों के लिए एसीएडी और कॉलेज के छात्रों के लिए एसीएडी प्लस प्रतियोगिता उनके शब्द कोष को समृद्ध करने का साधन है. मानसिक रूप से खुद को सुदृढ़ करने का भी अवसर प्रदान करेगा. एसीएडी ग्लोबल 19 जनवरी को ऑनलाइन लांच होगा. वहीं अन्य तीन संस्करण 21 जनवरी को डीपीएस पटना में लांच किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है