संवाददाता, पटना किलकारी में रविवार को 500 छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, निदेशक ज्योति परिहार, कर्नल राहुल शर्मा, निफ्ट निदेशक सीता मुखोपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि किलकारी एक अलग तरह का संस्थान है, जहां बहुरंगी प्रतिभाओं का संगम है. इसमें बच्चों को सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियाें की शिक्षा दी जाती है. किलकारी ने बच्चों को उनके बचपन से परिचय करवाया और उनके बचपन को खुल कर जीने का मौका दिया. किलकारी के आंगन में सीनियर छात्रों के फोटो से सजे किलकारी भवन को देख कर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे थे. जूनियर बच्चों ने सीनियर छात्रों को अंगवस्त्र, पत्रिका व किलकारी बैज भेंट किया गया. नृत्य विधा सीखने वाली नेहा ने कहा कि किलकारी नहीं आती, तो बाहर की इतनी बड़ी दुनिया कभी नहीं देख पाती, घर में ही सिमट कर रह जाती. स्केटिंग के पीयूष ने बताया कि लॉकडाउन के समय भी जहां हर जगह खेल-कूद बंद हो गया था, वहां किलकारी प्रशिक्षक हमें अपनी प्रैक्टिस के लिए प्रेरित करते रहे व मार्गदर्शन देते रहे. सैफ ने कहा कि स्कूल की पढ़ाई के बाद जब किलकारी आता हूं, तो यहां सबके चेहरे पर मुस्कुराहट मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है