ट्रिपल मर्डर केस: प्रेमिका से शादी के लिए रची थी लूटपाट की साजिश

patna news: अथमलगोला . अथमलगोला थाना क्षेत्र के थांबा गांव के पास तीन फरवरी को चाकूबाजी में मारे गये दंपती व एक अन्य युवक की हत्या में शामिल गनाहरी उर्फ गोंडा को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:39 AM

अथमलगोला . अथमलगोला थाना क्षेत्र के थांबा गांव के पास तीन फरवरी को चाकूबाजी में मारे गये दंपती व एक अन्य युवक की हत्या में शामिल गनाहरी उर्फ गोंडा को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग रविवार को अथमलगोला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह पूरी घटना प्रेम प्रसंग में शादी करने के लिए घटी है.

संजीत प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन उसके पास पैसा नहीं था. पैसौं के लिए उसने दोस्तों के साथ लूट की साजिश रची थी. इसके बाद संजीत, नवीन गनाहरी और गोलू ने पहले रंगदारी मांगी, लेकिन जब रंगदारी नहीं मिली तो चारों ने प्लान बनाया.

फुलेलपुर के संजय चौधरी से पैसे की मांग की गयी जब वहां से पैसा नहीं मिला तो दो बाइक से चार लोग बाजितपुर गांव की तरफ सड़क पर निकल पड़े और गांव के चंद्रभूषण को गांव में ही रहने को कहा गया.

इस दौरान बाजितपुर गांव की तरफ से मनीष अपनी पत्नी कंचन और बच्चे को बाइक पर बैठा कर नगरनौसा अपने ससुराल से थांबा गांव जा रहा था, तभी बाइक रोक कर उससे लूटपाट के दौरान चाकूबाजी हुई.

लूटपाट कर ही रहे थे कि संजीत ने दंपती को पहचान लिया. उसने दोस्तों से कहा कि यह मेरे जान पहचान का है, लेकिन तब तक चाकूबाजी में मनीष और कंचन घायल हो गयी थी.

संजीत दंपती को बचाने लगा. इसी दौरान गनाहरी ने नवीन से कहा कि संजीत जिंदा रहेगा तो यह बता देगा. इसके बाद गनहारी, नवीन और गोलू ने संजीत की भी चाकू घोंप हत्या कर दी.

इस चाकूबाजी में नवीन भी जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके से गोलू और गनहारी फरार हो गये. पुलिस ने चाकू, दो बाइक, तीन मोबाइल और घटना के दिन गनहारी का कपड़ा भी बरामद किया है. पुलिस को अभी गोलू की तलाश जारी है.

पहले मिली थी हादसे में दंपती की मौत की सूचना

ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को पहले यह सूचना मिली कि दो बाइक में टक्कर हुई है, जिसमें तीन से चार लोग जख्मी हो गये हैं जब घायलों को बख्तियारपुर और बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया तो पुलिस घायल के शरीर पर हमले का जख्म देखकर अनुसंधान में जुट गयी.

इस दौरान घायल हुए मनीष कुमार थांबा निवासी और उसकी पत्नी कंचन की मौत हो गयी थी, घटना में शामिल संजीत फुलेलपुर निवासी की भी मौत हो गयी, जबकि फुलेलपुर निवासी नवीन कुमार अभी भी पटना में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती है और वह लगातार अपना बयान बदल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version