डिजी ट्रैक की कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी गयी
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
पटना-गया-डोभी एनएच-22 के निर्माण में लगी एजेंसी की कीमती डिजी ट्रैक मशीन को मंगलवार की रात नदौल के पास से लेकर भाग रहे बदमाश को गश्त कर रही पुलिस ने खदेड़ कर कर पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाश के पास से डिजी ट्रैक को बरामद कर लिया. मशीन की कीमत छह लाख रुपये बतायी गयी है. एजेंसी के कर्मी सह गया के टेकारी थाना स्थित जमुआरा निवासी मुकेश कुमार ने पकड़े गये बदमाश नदौल निवासी गणेश चौधरी के पुत्र राहुल कुमार के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर पुलिस गिरफ्तार राहुल को बुधवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पटना-गया-डोभी एनएच का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य को लेकर रात में भी कार्य हो रहा है. आरोप है कि नदौल के पास कुछ कर्मी व मजदूर सड़क पर निशान लगाने के साथ सड़क किनारे बिजली का वायर लगाने को लेकर भूमिगत सुरंग कर रहे थे. एजेंसी के कर्मी की मानें तो डिजी ट्रैक से लेवल आदि का काम कर रहे थे. इसी दौरान मौका पाकर राहुल मशीन को लेकर भागने लगा. कुछ मजदूरों को युवक को भागते देख आशंका हुई. इसी बीच पता चला की डिजी ट्रैक को लेकर ही वह भाग रहा है. इसके बाद मजदूर शोर मचा पीछा करने लगे. इधर गश्त कर रही पुलिस शोर सुन पहुंची और मशीन लेकर भाग रहे राहुल को भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है