कर्ज में डूबे कपड़ा व्यापारी ने रची थी लूट की झूठी कहानी
कर्ज में डूबे और व्यापार में घाटा होने पर कपड़ा दुकानदार ने पुलिस को खुद से बाइक सवार बदमाशों द्वारा मारपीट कर 12 लाख रुपये लूटे जाने की शुक्रवार की देर शाम झूठी सूचना 112 पुलिस टीम को दी थी.
प्रतिनिधि, खुसरूपुर
कर्ज में डूबे और व्यापार में घाटा होने पर कपड़ा दुकानदार ने पुलिस को खुद से बाइक सवार बदमाशों द्वारा मारपीट कर 12 लाख रुपये लूटे जाने की शुक्रवार की देर शाम झूठी सूचना 112 पुलिस टीम को दी थी. चंद घंटे के अंदर ही फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार और थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने दुकानदार को अपने कब्जे में रख जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा शनिवार की सुबह कर दिया. सुकरबेगचक निवासी उमदा सिंह के पुत्र कुंदन कुमार की चट्टी पर स्थित रेमंड शो रूम की दुकान है. कुंदन ने 17 जनवरी की देर शाम को पुलिस को सूचना दी कि वह शाम को मोटरसाइकल से 12 लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे. छोटी नवादा के पास बदमाशों ने मारपीट कर नकदी लूट ली . पुलिस को कुछ बातों पर शक होने लगा. वैसे पुलिस शुरुआत से ही घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी. शनिवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक जब कुंदन से गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह 80 लाख रुपये कर्ज में डूबा है. वह हाल ही में अपनी जमीन को बेचा था, जिसमें 12 लाख रुपये उसे प्राप्त हुए थे. बताया जा रहा है कि दुकानदार कुंदन कुमार कुछ बैंक से लोन ले रखा था और कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था. इससे बचने के लिए उसने अपनी ही लूट की झूठी साजिश रची, जिससे कि वह फिलहाल कर्ज वापस करने से बच सके. उसके दुकान के काउंटर से 6 लाख, ड्रॉवर से 2.5 लाख नकद बरामद किये गये. वहीं कुंदन ने अपने गांव सुकरबेगचक निवासी बिपिन कुमार की पत्नी अनीता देवी से कर्ज लिया था जिसमें वह 3 लाख रुपये उनको दिया था. शेष 50 हजार कुंदन के पे फोन में मिला. दुकानदार ने बताया कि दुकान चलाने के लिए उसने कुछ बैंक से लोन और कुछ लोगों से पैसे लिये थे, जिससे वह 80 लाख के कर्ज में डूब गया था. थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई थी. दुकानदार द्वारा खुद ही लूट की झूठी कहानी रची गयी थी. इस झूठी लूट घटना को लेकर दुकानदार ने पुलिस से लिखित रूप से माफी मांगाी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है