Loading election data...

Patna News : मध्य दिसंबर से बंद हो जायेंगी एक दर्जन फ्लाइटें

मध्य दिसंबर से एक दर्जन फ्लाइटें बंद हो जायेंगी. इनमें अधिकतर सुबह 10 बजे से पहले आने वाली और रात आठ बजे के बाद जाने वाली फ्लाइटें होंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:51 AM
an image

संवाददाता, पटना : मध्य दिसंबर से एक दर्जन फ्लाइटें बंद हो जायेंगी. इनमें अधिकतर सुबह 10 बजे से पहले आने वाली और रात आठ बजे के बाद जाने वाली फ्लाइटें होंगी. वर्तमान में सुबह 10 बजे से पहले 11 और रात आठ बजे के बाद 12 फ्लाइटें आती-जाती हैं. इन 23 फ्लाइटों में से लगभग एक दर्जन फ्लाइटें बंद हो जायेंगी, जबकि बाकी के शेड्यूल में परिवर्तन कर उन्हें सुबह 10 बजे के बाद या रात में आठ बजे से पहले उतारा और उड़ाया जायेगा. सुबह और शाम में घने कुहासे के कारण दृश्यता में आने वाली कमी को देखते हुए ऐसा किया जायेगा. कुहासा अधिक होने पर रद्द विमानों की संख्या बढ़ कर 15 तक हो सकती है. यदि दिसंबर के पहले सप्ताह से ही कुहासा बढ़ गया, तो इनमें से आधा दर्जन विमानों को तीन या चार दिसंबर से भी बंद किया जा सकता है, जबकि बचे आधा दर्जन विमान 12 से 17 दिसंबर के बीच बंद होंगे.

टिकट ले चुके यात्रियोंं को दूसरी फ्लाइट में किया जायेगा रिशेड्यूल :

सुबह 10 बजे से पहले और रात आठ बजे के बाद आने जाने वाली 23 फ्लाइटों में 21 इंडिगो एयरलाइंस और दो स्पाइसजेट की हैं. दोनों में से किसी ने टिकट बुक करना अभी छोड़ा नहीं है. लेकिन, फ्लाइट स्थगित होने पर यात्रियों का टिकट दूसरी फ्लाइट में रिशेड्यूल कर दिया जायेगा.

लैंडिंग के लिए 1000 मीटर की दृश्यता जरूरी :

पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए 1000 मीटर की दृश्यता जरूरी है. यहां रनवे पर लगे कैटेगरी-1 के इंस्टूमेंट लैंडिंग सिस्टम की क्षमता बेहद सीमित है. ऐसे में दिसंबर-जनवरी में पटना आने वाली फ्लाइटों के रद्द या डाइवर्ट होने का सिलसिला शुरू हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version