बिहटा में घर में सो रहे किसान को चाकू से गोद कर मार डाला

patna news: बिहटा . नेउरा थाना क्षेत्र के गोढना गांव में घर में सो रहे किसान की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय संजय सिंह के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:04 AM

बिहटा . नेउरा थाना क्षेत्र के गोढना गांव में घर में सो रहे किसान की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय संजय सिंह के रूप में हुई. नेउरा पुलिस की टीम, पटना एफएसएल की टीम और खुद डीएसपी टू पंकज मिश्रा मौके पर पहुंच छानबीन की. ग्रामीणों ने बताया कि संजय सिंह 12 सालों से अपने इकलौती पुत्री के साथ घर में अकेला रहते थे. लगभग 12 साल पूर्व पत्नी पम्मी अपनी इकलौती बच्ची को छोड़कर घर से भाग गयी थी. मृतक की बेटी ने बताया कि शनिवार की सुबह उठी और स्कूल चली गयी. स्कूल से घर आयी तब पिताजी को सोता हुआ देख कमरे में जगाने गयी तो मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद बच्ची ने अपने चाचा और आसपास के लोगों को सूचना दी. मृतक संजय सिंह के चेहरे पर चाकू के दाग है. संभावना है की चाकू से गोदकर हत्या की गयी है. मृतक के बड़े भाई अजय सिंह ने बताया कि लगभग दोपहर को 2.30 बजे भतीजी 12 वर्षीय काजल कुमारी से सूचना मिली कि पापा की मौत हो गयी है. हम लोग घर में पहुंचे तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी है. पुलिस की सूचना दिया गया पिछले 12 सालों से वह घर में अपनी बेटी के साथ अकेला रहा करते थे हमे शक है कि उनकी पत्नी पम्मी देवी के द्वारा ही संपत्ति को लेकर हत्या की गयी है. पिछले कई दिनों से पत्नी से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर आये दिन संजय को धमकी भी दी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version