13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ के दौरान हुए विवाद में दोस्त की नस काट की थी हत्या

फुलवारीशरीफ. नगर अंतर्गत अल्वा कॉलोनी में 20 जुलाई को इलेक्ट्रीशियन मो तमन्ना की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.

फुलवारीशरीफ. नगर अंतर्गत अल्वा कॉलोनी में 20 जुलाई को इलेक्ट्रीशियन मो तमन्ना की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. एडिशनल एसपी फुलवारीशरीफ विक्रम सेहाग ने बताया कि मोहम्मद तमन्ना और उसके मोहल्ले का उसका जिगरी दोस्त मोहम्मद अहमद एक साथ निर्माणाधीन मकान में जुआ खेल रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद अहमद ने स्वीकार किया है कि जुआं खेलने के विवाद में उसने मोहम्मद तमन्ना की कलाई की नस ब्लेड से काट दिया और जब उसकी मौत हो गयी तो उसके बाद वह अपने घर जाकर सो गया. थानाध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि 20 जुलाई को फुलवारीशरीफ थाना को सूचना मिली थी कि अल्वा कॉलोनी स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में मो तमन्ना (22 वर्ष) पिता मो हैदर अली सा अल्वा कॉलोनी का शव पड़ा है. सीसीटीवी में देखा गया की घटना वाली रात करीब 9:15 बजे मोहम्मद तमन्ना अपने मोहल्ले के जिगरी दोस्त मोहम्मद अहमद के साथ उस निर्माणाधीन मकान में गया था. डॉग स्क्वायड का डॉग भी मोहल्ले में ही घूम रहा था. इस बात की आशंका उसी दिन हो गयी थी कि हत्यारा कोई न कोई अल्वा कॉलोनी नहरपुरा मोहल्ले का ही है. पुलिस ने मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों वहां गये थे. दोनों साथ में सिगरेट और स्मैक का सेवन किया. इसके बाद दोनों साथ में जुआ खेलने लगे. 1750 रुपया मोहम्मद तमन्ना हार गया उसके बाद उसने मोहम्मद अहमद से 500 उधर मांगा. अहमद ने उधार देने से इनकार कर दिया इस पर दोनों में झगड़ा हो गया. मोहम्मद अहमद ने पुलिस को बताया कि मोहम्मद तमन्ना ने अपने पॉकेट में रखा ब्लेड निकाला और हमला करने लगा. इसके बाद अहमद ने उसके अत्यधिक नशे में होने का फायदा उठाकर उसे पटक दिया और ब्लेड से उसके कलाई की नस काटकर हत्या कर दी. तमन्ना की हत्या करने के बाद अहमद जाकर अपने घर में सो गया. गिरफ्तार अभियुक्त मो अहमद पिता मो अफरोज सा अल्वा कॉलोनी नहरपुरा को गिरफ्तार करने और पूरी हत्याकांड का खुलासा करने में थानाध्यक्ष, सफीर आलम, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, अनुज कुमार, जानिसार खान सिपाही तरुण कुमार चौकीदार मुजम्मिल ने अहम भूमिका अदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें