संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन रेल पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर-8 पर छापेमारी कर यात्रियाें के माेबाइल फोन की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित झारखंड और यूपी के रहने वाले हैं. उनके पास से 26 माेबाइल फोन बरामद किये गये, जिनकी कीमत 3.90 लाख रुपये है. बुधवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजा कुमार मंडल, राेहित कुमार माेहली व करण कुमार झारखंड के साहेबगंज के रहने वाले हैं, जबकि विनाेद कुमार यूपी के सीतापुर, पीयूष कुमार भागलपुर और अर्जुन कुमार आरा का रहने वाला है. गिराेह के शातिर पटना- किऊल, पटना-गया और पटना-बक्सर रूट पर प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन तक में वारदात करते हैं और चाेरी करने के बाद 15-20 हजार रुपये के माेबाइल फोन काे तीन से चार हजार रुपये में बेच देते हैं.
आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर सभी खड़े थे, पुलिस को देख भागने लगे आरोपित
ये अपराधी प्लेटफाॅर्म-8 पर यात्रियाें से माेबाइल फोन चाेरी करने के फिराक में जमा हुए थे. इसी दौरान रेल पुलिस सघन गश्ती कर रही थी. पुलिस पर नजर पड़ते ही सभी धीरे-धीरे भागने की कोशिश करने लगे. इस पर रेल पुलिस को शक हुआ और सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जब इनके ठिकाने पर छापेमारी की गयी, ताे चाेरी के 26 माेबाइल फोन बरामद हुए. यह गिराेह पटना जंक्शन पर ही रहता है और साेता भी है. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि इस गिरोह में और भी शातिर हैं. पूछताछ में कई और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिस पर जांच चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है