फोटो: संवाददाता, पटना पूर्णिया सीमेन स्टेशन को भारत सरकार ने ए ग्रेड में वर्गीकृत किया है. इस उपलब्धि के लिए ओड़िशा के भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी को ओडिशा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रमाणपत्र और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया. इस दौरान बिहार की पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी भी मौजूद थीं. भुवनेश्वर में राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के बीच समन्वय के लिए आयोजित दो दिवसीय मॉनसून बैठक में इसकी घोषणा की गयी. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्णिया सीमेन स्टेशन में सांढ़ शेड, सीमेन प्रसंस्करण प्रयोगशाला, गुणवत्ता नियंत्रण विभाग और चारा इकाइयां हैं. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की सहायता से पूर्णिया में सीमेन स्टेशन की स्थापना की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है