हाइटेंशन तार से सटा बड़ा कंटेनर, चालक की हुई मौत

संपतचक के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया राइस मिल के नजदीक शुक्रवार की सुबह बिजली के हाइटेंशन करेंट प्रवाहित तार की चपेट में बड़ा कंटेनर ट्रक के आ जाने से ट्रक ड्राइवर की करेंट से झुलसने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 12:17 AM
an image

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

संपतचक के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया राइस मिल के नजदीक शुक्रवार की सुबह बिजली के हाइटेंशन करेंट प्रवाहित तार की चपेट में बड़ा कंटेनर ट्रक के आ जाने से ट्रक ड्राइवर की करेंट से झुलसने से मौत हो गयी. हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने के बाद गोपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक चालक की पहचान रमेश कुमार राठौर (50 साल) गुजरात निवासी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक कंटेनर में मोबिल लोड था जिसे अनलोड करने के लिए वह गुजरात से पटना संपतचक पहुंचा था. बैरिया के लोगों ने बताया कि कंटेनर शुक्रवार को बैरिया राइस मिल के नजदीक एक गोदाम में मोबिल अनलोड के लिए जा रहा था. तभी ट्रक के ऊपर वाला भाग करेंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे ट्रक में करेंट दौड़ गयी. घटना के बाद चालक ट्रक से कूद कर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गयी.ग्रामीणों का यह भी मानना है कि अगर करेंट प्रवाहित तार की चिंगारी से ट्रक में आग लग जाती तो ट्रक में मोबिल लोड होने कारण बड़ा हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता था.

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेवार बताया है. लोगों का कहना है कि रास्ते में बड़े-बड़े गोदाम हैं, जहां ट्रक आते- जाते हैं. वहीं स्कूल की बसें भी आती-जाती है. ऐसे में कई बार बिजली विभाग को तार और ऊंचा करने के लिए कहा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. गोपालपुर थाना प्रभारी जावेद ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के आइडी कार्ड से उसकी पहचान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version