संवाददाता, पटना दूसरे दलों को छोड़कर बड़ी संख्या में लोगों ने मंगलवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान जदयू प्रदेश उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू का बढ़ता कारवां हमारे नेता की करिश्माई व्यक्तित्व का असर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में काम के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि महिला संवाद यात्रा के संबंध में उनका बयान बेहद अशोभनीय और निंदनीय है. बढ़ती उम्र का प्रभाव अब उनके बयानों से प्रदर्शित होने लगा है. यह बयान माफी के काबिल नहीं है और प्रदेश की महिलाएं 2025 के विधानसभा चुनाव में ऐसी ओछी सोच रखने वाले लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगी. प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता पर्ची देकर सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. इस दौरान मिलन समारोह में जिला परिषद रोहतास की सदस्या कुमारी सुप्रिया रानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हुए. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सहरसा के समाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र दास, राजद छोड़कर आए गोपेश्वर यादव और मो मजहरुल हसन, दिलीप मिस्त्री, फुलेश्वर राय, भिखारी यादव और हरेराम मुखिया रहे. वहीं जनसुराज छोड़कर आये भोजपुर जिला के दिनेश ओझा, जमुई के सुनील कुमार और बेतिया के संतोष जायसवाल ने अपने कई साथियों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों में निष्ठा जताते हुए कहा कि नए साथियों के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधी आबादी को आवाज दिया और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है. मंत्री शीला मंडल ने कहा कि पार्टी में इन सभी के शामिल होने से मजबूती मिलेगी. मंत्री जमा खां ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिलेगा. इस दौरान विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, वरीय नेता नवीन आर्या, प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, पंकज सिंह, शिवशंकर निषाद, कंचन माला सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है