14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति के लिए मैराथन एक को, सायना भी दौड़ेंगी

मद्यनिषेध उत्पादन और निबंधन विभाग की ओर से एक दिसंबर को नशामुक्ति के लिए मैराथन का आयोजन किया जायेगा. र

लाइफ रिपोर्टर @ पटना

मद्यनिषेध उत्पादन और निबंधन विभाग की ओर से एक दिसंबर को नशामुक्ति के लिए मैराथन का आयोजन किया जायेगा. रन फॉर नशा मुक्त बिहार थीम पर आयोजित इस मैराथन में अंतरराष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल आयेंगी. 42 किलोमीटर, 21, 10 और पांच किलोमीटर के इस मैराथन दौड़ में कुल 50 लाख रुपये तक का इनाम रखा गया है. गांधी मैदान के गेट नंबर एक से शुरू होकर गोलघर होते हुए गंगा पथ, अटल पथ होते हुए शिवपुरी फुट ओवरब्रिज तक और वहां से यू टर्न लेकर फिर वापस गांधी मैदान तक मैराथन का आयोजन होगा. यह जानकारी बुधवार को सूचना व जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मद्यनिषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने दी.

मैराथन में भाग लेने के लिए www.biharmarathon.com पर 29 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. पांच किलोमीटर मैराथन के लिए 30 नवंबर तक ऑफलाइन पंजीयन होगा. गांधी मैदान से शिवपुरी ओवरब्रिज की दूरी 10.5 किलोमीटर है. फुल और हाफ मैराथन के लिए रूट समान होगा. फुल मैराथन सुबह पांच बजे, हाफ मैराथन सुबह साढ़े पांच बजे, 10 किमी की दौड़ साढ़े छह बजे और पांच किलोमीटर का मैराथन सुबह साढ़े सात बजे से होगा.

गंगा पथ का दक्षिणी व अटल पथ का पूर्वी लेन बंद रहेगा :

30 नवंबर की रात 11 बजे से एक दिसंबर की सुबह दस बजे तक अटल पथ का पूर्वी और गंगा पथ का दक्षिणी लेन बंद रहेगा. इस दौरान रॉन्ग साइड से जाने पर चालान नहीं कटेगा. सामान्य, ऑफिसर्स, एसबीआइ, इलीट, उम्रवार और बिहार फास्टेस्ट कैटेगरी में दौड़ का आयोजन होगा. इसमें भी एज ग्रुप बनाये गये हैं. मौके पर मद्यनिषेध विभाग के आयुक्त रजनीश कुमार सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश रौशन, ट्रैफिक एसपी अपराजित, एसबीआइ जीएम जोरा सिंह, एजीएम ज्योति मिश्रा मौजूद थे.

नेशनल रिकॉर्ड के लिए मिलेंगे तीन लाख रुपये :

10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष व महिला वर्ग में 14 वर्ष से लेकर 59 और 60 से अधिक आयु वर्ग में 10 हजार से 30 हजार, 60, 40 और 20 हजार रुपये के इनाम रखे गये हैं, जबकि फुल मैराथन 42 किलोमीटर में एक लाख, 50 हजार, 35 हजार के पुरस्कार रखे गये हैं. इस स्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड के लिए तीन लाख रुपये इनाम मिलेंगे. हाफ मैराथन 21 किलोमीटर में 50, 30 और 20 हजार, एक लाख, 60 हजार और 40 हजार रुपये के इनाम रखे गये हैं. इस श्रेणी में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले को दो लाख रुपये मिलेंगे. पांच किलोमीटर का मैराथन सेलेब्रेशन दौड़ होगा. इसमें कोई इनाम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें