हर अंचल कार्यालय में तैयार होंगे एक मास्टर ट्रेनर
राज्य में ऑनलाइन दाखिल- खारिज आवेदन, जमाबंदी सुधार सहित अन्य राजस्व सेवाओं का लाभ अब आम लोग आसानी से ले सकेंगे.
पटना . राज्य में ऑनलाइन दाखिल- खारिज आवेदन, जमाबंदी सुधार सहित अन्य राजस्व सेवाओं का लाभ अब आम लोग आसानी से ले सकेंगे. इसके लिए सरकार ने प्रत्येक अंचल कार्यालय में एक मास्टर ट्रेनर तैयार करने का निर्णय लिया है. अब राज्य के प्रत्येक अंचल के एक-एक डाटा इंट्री ऑपरेटर को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण देगा. इसकी शुरुआत शनिवार को पटना के दशरथ मांझी श्रमिक कौशल विकास केंद्र में होगी. इसके बाद इसी केंद्र में डाटा इंट्री ऑपरेटर को यह प्रशिक्षण 28 सितंबर और पांच अक्तूबर को भी दिया जायेगा. मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण लेकर संबंधित डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने अंचल के अन्य डाटा इंट्री ऑपरेटरों, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), साइबर कैफे संचालकों को ऑनलाइन सेवाएं और पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण देंगे. इसका मकसद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित पोर्टल और लिंक पर सही तरीके से आम लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है