दानापुर में नाबालिग छात्रा ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या
थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में किराये में रहने वाली 12 वर्षीया नाबालिग छात्रा ने कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रतिनिधि, दानापुर
थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में किराये में रहने वाली 12 वर्षीया नाबालिग छात्रा ने कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार दोपहर की है. छात्रा सरकारी स्कूल में पढती थी.
परिजनों ने बताया कि बच्ची के पिता राज मिस्त्री हैं और मां काम करती है. मूल निवासी खगड़िया जिले के है और यहां किराये मकान में रहते हैं. सोमवार की दोपहर छोटा भाई स्कूल से आया तो बहन को पंखे से लटका देखा. रोते हुए मकान मालिक और मां-पिता को फोन कर सूचना दी. सूचना पर पहुंचे माता -पिता चीत्कार कर उठे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका की मां रोते हुए कही कि दो दिन पहले ही किराये मकान में आये थे. किस कारण से बेटी फांसी लगायी है. कुछ नही पता चला है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है