जब्त वाहनों का बना पहाड़, मीठापुर गर्दनीबाग सड़क पर हुआ अतिक्रमण

Patna News : शहर के थानों में जब्त वाहनों के रख-रखाव की स्थिति खराब है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:10 AM

संवाददाता, पटना

शहर के थानों में जब्त वाहनों के रख-रखाव की स्थिति खराब है. बुधवार को पत्रकार नगर थाने के मालखाने में आग लग गयी थी, जिससे लाखों की संपत्ति जल गयी थी. पत्रकार नगर थाने के अलावा राजधानी के अन्य थानों में भी जब्त गाड़ियों को अव्यवस्थित तरीके से रखा जाता है. नये भवन वाले थानों में भी गाड़ियों को अव्यवस्थित तरीके से रखा जाता है. इसी कड़ी में प्रभात खबर संवाददाता ने गर्दनीबाग थाने की पड़ताल की, तो यह पाया कि यहां जब्त गाड़ियों की संख्या इतनी अधिक हो गयी है कि गाड़ी को एक दूसरे पर चढ़ा कर रखना पड़ रहा है. इससे 10 फुट से अधिक इन गाड़ियों का पहाड़ बन गया है. कई गाड़ियां 12 वर्षों से अधिक समय से जब्त कर रखाी गयी है. थानेदार ने बताया कि अंतिम बार थाने में जब्त गाड़ियों की नीलामी की जानकारी उन्हें नहीं है. 300 से अधिक बाइक थाने में रखी जा चुकी हैं गर्दनीबाग थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाना परिसर में करीब 300 से अधिक मोटरसाइकिल को एक दूसरे पर चढ़ा कर लगाया है. थाने में जगह की कमी के कारण जब्त वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगाने में काफी मुश्किल हो रही है. वर्षों से रखी हुई कई गाड़ियाें पर पेड़-पौधे भी उग चुके हैं. सड़क पर खड़े हैं जब्त भारी वाहन गर्दनीबाग थाने में जब्त भारी वाहन जैसे- कार-ट्रक को मीठापुर से गर्दनीबाग जाने वाले सड़क पर किनारे कर खड़ा किये गये हैं. इन वाहनों के कारण सड़क के करीब आधा हिस्से पर अतिक्रमण हो गया है. वहीं, इन गाड़ियों की वजह से गर्दनीबाग धरनास्थल का एक गेट बंद नहीं हो पाता है, जिससे धरना के समय में गर्दनीबाग सड़क से जा रहे लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version