संवाददाता, पटना एनएच-80 के मोकामा-मुंगेर खंड को ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट पर फोरलेन बनाने की मंजूरी 28 नवंबर 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मिल गयी है. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी है. उन्होंने कहा है कि इस सड़क में बड़हिया और अशोक धाम को जोड़ने के लिए दो स्पर का निर्माण भी किया जाना है. इस कार्य की अनुमानित लागत करीब 5013 करोड़ रुपये है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार द्वारा इस कार्य हेतु 4000 करोड़ का बजट प्रावधान इस वर्ष किया गया है. इस नई सड़क के लिए बहुत जल्द राज्य सरकार द्वारा भू-अर्जन शुरू होगा. साथ ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक सिविल कार्य के लिए निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है.
बेहतर होगी सड़क कनेक्टिविटी :
इस सड़क के बनने से गंगा के दक्षिण में बिहार के पूर्व से पश्चिम तक लगातार फोरलेन सड़क उपलब्ध हो जायेगी. इससे बिहार के सुदूर पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र और पश्चिम बंगाल में मालदा सहित फरक्का क्षेत्र को पटना के साथ फोरलेन संपर्कता मिलेगी.2025 तक कई परियोजनाएं होंगी पूरी :
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बक्सर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क बन रही है. इसमें बक्सर से परेव तक सड़क बन चुकी है और परेव से दानापुर तक एलिवेटेड सड़क बन रही है. इसके बाद पटना रिंग रोड होते हुए बख्तियारपुर तक फोरलेन संपर्कता पूरी हो जायेगी. बख्तियारपुर में दोनों आरओबी दिसंबर 2024 तक बनने से मोकामा तक बेहतर संपर्कता हो जायेगी. मिर्जाचौकी से मुंगेर तक एनएच-80 ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट पर अतिरिक्त फोरलेन का निर्माण जून 2025 में पूरा हो जायेगा. साथ ही मोकामा में राजेन्द्र सेतु के समानांतर सिक्सलेन पुल का निर्माण भी जनवरी 2025 तक पूरा हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है