संवाददाता, पटना
जिले में स्थित कोचिंग संस्थानों के लिए बनी जांच कमेटी जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर भंग कर दी गयी है. जिला पदाधिकारी ने नयी जांच कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने अनुसार कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए नये सिरे से जांच कमेटी गठित की जा रही है. नयी टीम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी शामिल किया जायेगा. नयी जांच कमेटी दुर्गा पूजा के बाद फिर से कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू करेगी.332 कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए सूची बनी
जिला शिक्षा कार्यालय ने वर्ष 2019 से अब तक निबंधन कराये 332 कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए सूची तैयार की है. जिला शिक्षा कार्यालय को वर्तमान में 28 कोचिंग संस्थानों ने निबंधन के लिए आवेदन दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू होगी. कमेटी को जांच पूरी करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जायेगा. सभी संस्थानों को कोचिंग नियमावली के तहत सभी मानकों को पूरा करना होगा. जो कोचिंग संस्थान मानक पूरा नहीं करेंगे, उनका निबंधन रद्द करने के साथ-साथ सील कर दिया जायेगा.इन मानकों को करना होगा पूरा
– किसी भी कोचिंग संस्थान को बिना वैध निबंधन प्रमाणपत्र प्राप्त किये न तो स्थापित किया जायेगा और न चलाया जायेगा. कोचिंग संस्थान की आधारभूत संरचना के अधीन वर्ग कक्ष का न्यूनतम क्षेत्र प्रति छात्र न्यूनतम एक वर्ग मीटर होगा.– वर्ग कक्ष में प्रवेश व निकास अवरोध मुक्त होना चाहिए, बिल्डिंग बायलॉज का अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए.
– अग्नि सुरक्षा के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है