17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक की समस्या दूर करने को बनेगा प्लान

Patna News : प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने पटना के शहरी क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन व अतिक्रमण उन्मूलन अभियान को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

संवाददाता,पटना

प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने पटना के शहरी क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन व अतिक्रमण उन्मूलन अभियान को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.उन्होंने पदाधिकारियों को सीसीटीवी-आधारित निगरानी (सर्वेलेन्स) तंत्र सुदृढ़ करने व अतिक्रमण करनेवाले के खिलाफ नोटिस देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अल्पकालीन व दीर्घकालीन योजनाओं पर काम करने का निर्देश दिया. साथ ही ट्रैफिक एसपी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमिटी को 15 दिसंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया.कमिटी में ट्रैफिक एसपी के अलावा एडीएम विधि-व्यवस्था व अपर नगर आयुक्त शामिल हैं.पार्किंग, वेंडिंग जोन, वन-वे का निर्धारण, फुट ओवरब्रिज का निर्माण आदि बिंदुओं पर विस्तृत अध्ययन कर रिपोर्ट देना है.अतिक्रमण के विरूद्ध समय-समय पर स्पेशल ड्राईव चलाने के लिए कहा गया. पदाधिकारियों को नेहरू पथ, सगुना मोड़, गांधी मैदान, राजा बाजार, दीघा, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ सहित अन्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया.ट्रैफिक एसपी व डीटीओ को नाबालिग द्वारा ड्राईविंग, बिना परमिट के परिचालन, गाड़ी के शीशा पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिला नियंत्रण कक्ष, पटना सदर, पटना सिटी व दानापुर एसडीओ शहरी क्षेत्रों में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. अतिक्रमण करनेवाले से 72.89 लाख जुर्माना वसूला डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने आयुक्त को जानकारी दी कि यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन द्वारा नियमित तौर पर कार्रवाई की जा रही है. डेडिकेटेड टीम का गठन कर अतिक्रमण हटाया जाता है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि नगर निगम के छह अंचलों में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में 6433 लोगों से 72.89 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है. चार अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने से पहले माईकिंग कराना है. आइटीएमएस की नियमित मॉनीटरिंग हो आयुक्त ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग करें.सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, ईसीबी, आरएलवीडी, वीएमडी, एएनपीआर आदि का अधिष्ठापन सुनिश्चित करें. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय प्रक्षेत्र गरिमा मलिक, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, एडीएम विधि व्यवस्था राजीव रौशन, पटना सदर, पटना सिटी व दानापुर एसडीओ, महाप्रबंधक आदि उपस्थित थे. बालू, शराब और जमीन माफिया पर करें सख्ती पटना. पटना प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े ने विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए प्रमंडल के सभी जिले के डीएम व एसपी सहित सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बालू, शराब व जमीन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. पदाधिकारियों को अवैध बालू व शराब को लेकर नियमित छापेमारी, गिरफ्तारी व जब्ति करने को कहा गया. शराब का विनष्टीकरण, वाहनों की नीलामी आदि पर ध्यान दिया जाये. अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए ड्रोन तथा हाइ-टेक बोट का प्रयोग करें. जिला-स्तरीय निगरानी समिति की नियमित बैठक की जाये. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय प्रक्षेत्र पटना गरिमा मल्लिक, पुलिस उप-महानिरीक्षक शाहाबाद क्षेत्र, पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर के नगर निकायों व जिप के अध्यक्ष, डीएम, एसपी, नगर आयुक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें