कोरोना से बिहार में रिकॉर्ड 89.99% ठीक हुए संक्रमित मरीज, 1421 नये मामले सामने आये
पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों के ठीक होने का रिकॉर्ड शुक्रवार को स्थापित हुआ है. राज्य में हर 10वें कोरोना पॉजिटिवों में नौ लोग स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य का रिकवरी रेट पहली बार 90 फीसदी (89.99%) के आंकड़े को टच कर दिया है.
पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों के ठीक होने का रिकॉर्ड शुक्रवार को स्थापित हुआ है. राज्य में हर 10वें कोरोना पॉजिटिवों में नौ लोग स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य का रिकवरी रेट पहली बार 90 फीसदी (89.99%) के आंकड़े को टच कर दिया है.
इधर, राज्य में शुक्रवार को एक लाख पांच हजार 930 कोरोना सैंपलों की जांच की गयी. इसमें 1421 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अब तक कुल 47 लाख 73 हजार 917 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें कुल एक लाख 56 हजार 866 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक 205 नये कोरोना पॉजिटिव पटना जिला में पाये गये हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 67, अररिया में 62, पूर्णिया में 60, मधुबनी में 53, कटिहार में 51, पूर्वी चंपारण में 50, गोपालगंज में 47, भागलपुर में 45, सुपौल में 44, सहरसा में 43, पश्चिम चंपारण में 42, मधेपुरा में 42, लखीसराय में 40, सारण में 35, गया में 34, बेगूसराय में 32, रोहतास में 32, बांका में 31, नालंदा में 31, खगड़िया में 31 और सीतामढ़ी में 31 कोरोना संक्रमित पाये गये.
वहीं, औरंगाबाद में 29, शेखपुरा में 29, किशनगंज में 26, दरभंगा में 25, सीवान में 25, नवादा में 21, समस्तीपुर में 20, भोजपुर में 18, जहानाबाद में 18, कैमूर में 18, मुंगेर में 18, वैशाली में 17 अरवल में 16, जमुई में 14, बक्सर में आठ और शिवहर में छह नये मामले पाये गये हैं.
इसके अलावा रांची और गोड्डा के एक-एक का सैंपल पटना में, बलिया का एक सैंपल भोजपुर में, गाजीपुर का एक सैंपल बक्सर में तो कुशीनगर का एक सैंपल पश्चिम चंपारण में पॉजिटिव पाया गया है.