पटना सिटी. फतुहा से स्कूटी से पटना आ रहे 48 वर्षीय राजेश कुमार को बालू लदे हाइवा ने रौंद दिया. हादसे में उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा के पास हुई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर हंगामा किया. हंगामे की स्थिति को देख दूसरे थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. सड़क पर उतरे लोग पीड़ित परिवार को मुआवाजा, वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने और वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक फतुहा के नारायण गांव के खोखना टोला निवासी राजेश कुमार था. जो स्कूटी से घर से पटना आने के लिए निकला था. इसी बीच यह हादसा हो गया. बताया जाता है कि हाइवा की टक्कर के बाद स्कूटी ट्रक के बीच हिस्से में फंस गयी और कुछ दूर तक घसीटती गयी. जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. हाइवा का चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है. सड़क जाम हंगामा की वजह से लगभग एक घंटे तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है