कैंपस : छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन
मगध महिला कॉलेज के आइक्यूएसी की ओर से कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया.
संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज के आइक्यूएसी की ओर से कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को कैंसर की शीघ्र पहचान और उपचार के महत्व के बारे में शिक्षित और संवेदनशील बनाना था. मुख्य वक्ता के तौर पर मगध कैंसर सेंटर के एमडी डीएम मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डॉ रिदु कुमार ने कैंसर से जुड़ी कई बिदुओं पर बात की, जिसमें प्रारंभिक जांच से लेकर इलाज शामिल था. स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग और प्रारंभिक निदान विषय पर डॉ निहारिका रॉय ने कई बिंदुओं पर बात की. एमबीबीएस डॉ आशा कुमारी ने स्त्री रोग संबंधी विकृतियों की स्क्रीनिंग और प्रारंभिक निदान पर छात्राओं को बताया. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में छात्राओं को ज्ञान के साथ सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है. मंच संचालन आयुषी कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन ऋतंभरा रॉय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है