26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: दानापुर स्टेशन जाने के लिए बनेगा अलग लेन, एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए अगले माह होगा टेंडर

कंसलटेंट एजेंसी की ओर से एलिवेटेड रोड के निर्माण की डिजाइन तैयार कर रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. डिजाइन की स्वीकृति मिलने के बाद आगे निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी. अगले माह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.

पटना. दानापुर से बिहटा के बीच बननेवाले एलिवेटेड रोड में बिहटा से दानापुर स्टेशन आनेवाले की सुविधा के लिए अलग से लेन बनेगा. दानापुर स्टेशन से लगभग 400 मीटर पश्चिम में ऐलिवेटेड रोड से एक लेन नीचे उतारा जायेगा. यह लेन सीधे दानापुर स्टेशन के पास पहुंचेगा. ताकि दानापुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को सुविधा मिले. रेलवे से 10 हेक्टेयर जमीन मिलने के बाद यह बदलाव हुआ है. जानकारों के अनुसार कंसलटेंट एजेंसी की ओर से एलिवेटेड रोड के निर्माण की डिजाइन तैयार कर रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. डिजाइन की स्वीकृति मिलने के बाद आगे निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी. अगले माह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.

सड़क में नहीं होगा बदलाव

रेलवे से जमीन मिलने पर खगौल लख की ओर से दानापुर स्टेशन आनेवाली वर्तमान सड़क में अब कोई बदलाव नहीं होगा. पहले इस सड़क में ही एलिवेटेड रोड मिलाने की योजना थी. अब इस सड़क के बगल में एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा. इसके लिए रेलवे की जमीन पर बने सरकारी क्वार्टर शिफ्ट होगा. एलिवेटेड रोड में दानापुर स्टेशन के सामने रोटरी बनना है. इस रोटरी से सगुना मोड़ की ओर जानेवाले के लिए रैंप बनेगा. जो डीआरएम ऑफिस के पास उतरेगा. वहीं से लोग चढ़ कर बिहटा की ओर जायेंगे. दानापुर से बिहटा के बीच लगभग 20 किमी बनने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 2300 करोड़ खर्च होंगे.

आर ब्लॉक से मीठापुर के बीच अप्रैल तक तैयार होगा फुट ओवर ब्रिज

पटना. राजधानी पटना में आर ब्लॉक के समीप डाक तार मनोरंजन केंद्र से पीछे व मीठापुर के बीच फुट ओवर ब्रिज इस साल अप्रैल तक बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बनने से लोगों को रेलवे ट्रैक पार नहीं करना पड़ेगा. गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बन रहे फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया. उनके साथ दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक प्रभात कुमार मौजूद रहे. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह फुट ओवर ब्रिज आर ब्‍लॉक के पास से मीठापुर तक बनाया जा रहा है.इससे लोगों को सुविधा होगी.

Also Read: PMCH डिस्पेंसरी में 49 तरह की दवाएं उपलब्ध होने का दावा, हकीकत- आधे से अधिक मरीजों को नहीं मिल रहीं दवाएं

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में छात्रों के अलावा अन्य लोगों को रेलवे लाइन पार कर आना-जाना पड़ता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. खासकर अंधेरा होने के बाद परेशानी और बढ़ जाती है. फुट ओवर ब्रिज बनने पर लोग इसका इस्तेमाल कर आना-जाना करेंगे.निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें