पटना.राज्य सहकारिता एक्सपो 2025 का सोमवार को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं केरल सरकार के सहकारिता मंत्री वीएन वसावन ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने प्रदर्शनी स्थल का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि केरल के अनुभवों को बिहार में लागू किया जायेगा. बिहार में भी मूक सहकारी क्रांति चल रही है, जहां 26,000 से अधिक सहकारी संस्थाएं और 1.6 करोड़ से अधिक सदस्य सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

