सूबे के शहरी निकायों में नगर विकास की योजनाओं की जांच करेगा विशेष दस्ता

राज्य भर के 261 शहरी निकायों में चल रही नगर विकास एवं आवास विभाग के योजनाओं की जांच मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष दस्ता (फ्लाइंग स्क्वायड) से करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:54 AM

संवाददाता, पटना राज्य भर के 261 शहरी निकायों में चल रही नगर विकास एवं आवास विभाग के योजनाओं की जांच मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष दस्ता (फ्लाइंग स्क्वायड) से करायी जायेगी. जन प्रतिनिधियों या अन्य माध्यम से मिली गंभीर शिकायतों पर यह दस्ता जिलों में जाकर उसकी जांच कर विभागीय मंत्री एवं सचिव को अपनी रिपोर्ट देगा. इस रिपोर्ट के आधार पर दोषियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी. मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में गठित इस दस्ते में पदाधिकारियों के साथ ही कई इंजीनियर भी शामिल होंगे. निकायों में चल रहे विभागीय कार्यों की गुणवत्ता को लेकर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए विभाग इसकी तैयारी में जुटा है. नगर विकास एवं आवास विभाग, मिलने वाले परिवादों की जांच को लेकर विभाग आंतरिक निगरानी इकाई का गठन करेगा. निगरानी इकाई मिलने वाले सभी परिवादों की विभिन्न माध्यमों से जांच सुनिश्चित करेगा और रिपोर्ट के आलोक में उस पर कार्रवाई करेगा. भ्रष्टाचार के मामले में विशेष दस्ता भेज योजना की जांच करायी जायेगी. 15 फरवरी के बाद शहरी निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण के औचक निरीक्षण की शुरुआत होगी. केंद्रीय टीम किसी भी दिन किसी निकाय का औचक सर्वे कर पूर्व के चरणों में उनके द्वारा किए गये दावों का परीक्षण करेगी. इसके आधार पर निकायों को अंक मिलेंगे, जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की उनकी रैंकिंग तय होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version