तिनेरी की घटना में खास वर्ग को किया गया टारगेट : मंत्री
मसौढ़ी. एक जून को तिनेरी में सांसद रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला सोची समझी रणनीति के तहत की गयी है.
मसौढ़ी. एक जून को तिनेरी में सांसद रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला सोची समझी रणनीति के तहत की गयी है. घटना के पीछे एक खास वर्ग को टारगेट किया गया है, ताकि समाज में नफरत का भाव फैले. राजद के लिए परिवार ही बिहार है. ये बातें सोमवार को सूबे के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम मसौढ़ी के तिनेरी गांव में कही.
बताया जाता है कि तिनेरी की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर मंत्री तिनेरी पहुंचे थे. इस दौरान गांव के दलित महिला-पुरुष से उन्होंने भेंट किया. उन्होंने बताया कि विधायक रेखा देवी का आरोप था कि दलित को मतदान करने से रोके जाने कि खबर के बाद ही हम मतदान केंद्र पर गये थे जो सरासर झूठ है. मंत्री ने कहा कि राजद अपने कर्मों के लिए जाना जाता है. इस दौरान उन्होंने तिनेरी के ग्रामीणों के साथ बैठक कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उनसे शांति बहाल रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की. बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजद लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए बौखला गया है. मौके पर मुखिया पति शशि शर्मा, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय केसरी, टुनटुन शर्मा, रूबेल रविदास, सुनील वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है