16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूइटी यूजी : एक दिन में कुल चार पेपर की होगी परीक्षा, सामान्य विषयों के पेपर के लिए मिलेगा 45 मिनट का समय

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 15 से 24 मई तक आयोजित होगी.

15 से 18 मई तक 15 विषयों की परीक्षा पेन-पेपर आधारित होगी

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 15 से 24 मई तक आयोजित होगी. एनटीए ने बताया है कि परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी. अंग्रेजी, अर्थशास्त्र समेत समेत 15 विषयों की परीक्षा सिर्फ पेन-पेपर मोड से करायी जायेगी. अन्य विषयों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जो 21 से 24 मई तक चलेगी. सभी प्रमुख 15 विषयों की परीक्षा 15 से 18 मई तक सिर्फ पेन-पेपर आधारित होगी. वहीं, 48 विषयों की परीक्षा 21 से 24 मई तक कंप्यूटर आधारित होगी. इन्हें दो शिफ्टों में बांटा गया है. एक दिन में कुल चार पेपर होंगे. 16 शिफ्ट में सभी 63 विषयों की परीक्षा होगी. सभी कैंडिडेट्स को एक समान प्रश्न मिलेंगे. इसमें सामान्य विषयों के पेपर के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा. अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फीजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स और जनरल टेस्ट विषयों का पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. सीयूइटी यूजी 2024 के लिए कुल 13.48 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसके लिए भारत में 380 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

इन विषयों की परीक्षा पेन-पेपर आधारित होगी :

15 मई को केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट की परीक्षा होगी. 16 मई को इॅकोनोमिक्स, हिंदी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी तो 17 मई को जियोग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्ट्डीज,अकाउंटेंसी की परीक्षा होगी. इसके अलावा 18 मई को हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी की परीक्षा आयोजित की जायेगी. यह सभी परीक्षाएं पेन-पेपर आधारित होंगी.

इन विषयों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा :

21 मई को लैंग्वेज, फाइन ऑर्ट, संस्कृत, फैशन स्ट्डीज, साइकोलॉजी की परीक्षा होगी. जबकि 22 मई को कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिस, होम साइंस, टीचिंग एप्टीड्यूड, लीगल स्ट्डीज आदि की परीक्षा तो 24 मई को लैंग्वेज, टूरिज्म, इनवायरनमेंटल स्ट्डीज, परफॉर्मिंग ऑर्ट आदि की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.

इस बार सबसे अधिक इंग्लिश विषय का होगा चुनाव :

इस बार एक छात्र अधिकतम छह विषयों की परीक्षा दे सकता है और इस बार एक छात्र ने औसतन 4.3 सब्जेक्ट चुने हैं. जबकि पिछले साल यह 2.3 पर्सेंट था. इंग्लिश में सबसे ज्यादा 1007336 छात्रों ने आवेदन किया है. उसके बाद जनरल टेस्ट के लिए 834207 छात्र ने सीयूइटी के लिए फीस जमा की है. केमिस्ट्री के लिए 701750, फिजिक्स के लिए 672773, मैथ्स-अप्लाइड मैथमैटिक्स में 486365, इकोनॉमिक्स-बिजनेस इकोनॉमिक्स में 213996, हिंदी में 207839, बिजनेस स्टडीज के लिए 193252 आवेदन आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें