सीयूइटी यूजी : एक दिन में कुल चार पेपर की होगी परीक्षा, सामान्य विषयों के पेपर के लिए मिलेगा 45 मिनट का समय
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 15 से 24 मई तक आयोजित होगी.
15 से 18 मई तक 15 विषयों की परीक्षा पेन-पेपर आधारित होगी
संवाददाता, पटनानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 15 से 24 मई तक आयोजित होगी. एनटीए ने बताया है कि परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी. अंग्रेजी, अर्थशास्त्र समेत समेत 15 विषयों की परीक्षा सिर्फ पेन-पेपर मोड से करायी जायेगी. अन्य विषयों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जो 21 से 24 मई तक चलेगी. सभी प्रमुख 15 विषयों की परीक्षा 15 से 18 मई तक सिर्फ पेन-पेपर आधारित होगी. वहीं, 48 विषयों की परीक्षा 21 से 24 मई तक कंप्यूटर आधारित होगी. इन्हें दो शिफ्टों में बांटा गया है. एक दिन में कुल चार पेपर होंगे. 16 शिफ्ट में सभी 63 विषयों की परीक्षा होगी. सभी कैंडिडेट्स को एक समान प्रश्न मिलेंगे. इसमें सामान्य विषयों के पेपर के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा. अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फीजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स और जनरल टेस्ट विषयों का पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. सीयूइटी यूजी 2024 के लिए कुल 13.48 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसके लिए भारत में 380 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.