बिहटा. पुलिस ने यूपी से लायी गयी एक ट्रक शराब को बिहटा में जब्त किया है. उसकी अनुमानित कीमत करीब 26 लाख है.साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. चालक की पहचान यूपी, महराज़गंज के हरिहर पुर निवासी बीरबल यादव के रूप में हुई है. आइआइटी थानाध्यक्ष को सूचना मिली की शराब माफिया शराब की बड़ी खेप लेकर बिहटा पहुंचने वाले हैं. इस पर थानाध्यक्ष ने छापेमारी शुरू की, जिसमें तरवन गांव के पास एक ट्रक पकड़ा गया. ट्रक के डाला में सीमेंट की आर में छुपा कर रखी करीब 288 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली. जब्त शराब करीब 2682 लीटर है. डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चालक के मोबाइल का सीडीआर निकालकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है