एक ही दिन इस्तेमाल हो सकेगा व्हेकिल पास, आज आने वाले ट्रेनों के लिए जारी किये गये 400 पास
व्हेकिल पास एक ही दिन इस्तेमाल हो सकेगा. ऑटो या टैक्सी जैसे पब्लिक कैरियर के द्वारा इसे केवल उस दिन आने वाले ट्रेन के यात्रियों को लाने या ले जाने के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा, जिस दिन के लिए इसे जारी किया जायेगा. उस दिन भी अन्य कामों के लिए इसका इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
पटना : व्हेकिल पास एक ही दिन इस्तेमाल हो सकेगा. ऑटो या टैक्सी जैसे पब्लिक कैरियर के द्वारा इसे केवल उस दिन आने वाले ट्रेन के यात्रियों को लाने या ले जाने के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा, जिस दिन के लिए इसे जारी किया जायेगा. उस दिन भी अन्य कामों के लिए इसका इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. गुरुवार को नई दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को घर तक पहुंचने की सुविधा देने या पटना से दिल्ली जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए घर से स्टेशन तक आने के लिए जिला परिवहन कार्यालय के वाहन कोषांग द्वारा 400 पास जारी किये गये.
इनमें 200 पास पटना जंक्शन के ऑटो के लिए जबकि 200 पास राजेंद्रनगर टर्मिनल के ऑटो के लिए जारी किये गये. सुबह दानापुर स्टेशन पर दिल्ली से आयी राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए 100 ऑटो को पास दिया गया था जो ट्रेन आने से पहली स्टेशन पर खड़ी थी. ओला उबर कैब और निजी वाहन भी यात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए आये थे़ कोटा से आयी ट्रेन के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की उपलब्धता जरूरत से कम रही जिसके कारण वहां से आये छात्रों को स्टेशन पर लंबे समय तक घर जाने के लिए वाहनों का इंतजार करना पड़ा और परेशानी हुई. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि इनको लाने के लिए स्टेशन पर केवल 75 ऑटो, 26 ईरिक्शा और 13 ओला कैब ही उपलब्ध थे, जिसके कारण यह स्थिति बनी. उन्होंने सभी ऑटो रिक्शा व ईरिक्शा को रेल यात्रियों को ढोने की छूट देने की भी मांग की.