संवाददाता, पटना : दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पुल के पास दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार स्कूली बस ने एक 45 वर्षीया महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. सड़क को बांस व पत्थर से जाम कर दिया. आस-पास के दुकानदार व मुहल्ले वालों ने टायर जलाकर आगजनी भी की.मृत महिला की पहचान कुर्जी पुल के पास मस्जिद गली के प्रदीप कुमार की पत्नी फुल कुमारी के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस संत माइकल हाइस्कूल की थी.
बेटी के लिए दवा लाने बाहर निकली थी महिला :
मृत फुल कुमारी के 20 वर्षीय बेटे गुड्डू कुमार ने बताया कि दोपहर को दीदी की तबीयत थोड़ी खराब होने के कारण मां मस्जिद गली से बाहर कुर्जी सड़क पर दवा लाने के लिए गयी थी. तभी तेज रफ्तार से आ रही दीघा स्थित संत माइकल हाइस्कूल की बस अनियंत्रित होकर मां को कुचल कर भाग निकली. सड़क पर मौजूद आस-पास के लोगों ने बस को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बस तेजी से भाग निकली. घायल महिला को लोग कुर्जी फैमिली अस्पताल ले गये, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया़ मृत महिला के दो बेटे और चार बेटियां हैं.स्कूल के फादर को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की :
करीब तीन घंटे से अधिक समय तक परिजनों ने शव को कुर्जी सड़क के बीचों-बीच रखकर हंगामा किया. प्रशासन की तरफ से समझाने पर भी भीड़ नहीं हटी. आस-पास के लोग बार-बार कह रहे थे कि जब तक स्कूल के फादर घटनास्थल पर नहीं आयेंगे, तब तक शव को दाह संस्कार के लिए नहीं ले जाया जायेगा. दोपहर करीब दो बजे कुर्जी सड़क बंद होने से आस-पास की सड़क पर भी जाम लग गया. देर रात तक कुर्जी-दीघा मुख्य मार्ग को स्थानीय लोगों ने जाम कर रास्ता बंद रखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है