Patna News : मां के श्राद्ध को लेकर मायके जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत

मां के श्राद्ध को लेकर भतीजे के साथ बाइक से मायके जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने सिपारा रेल गुमटी के पास कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 1:49 AM

संवाददाता, पटना : एतवारपुर थाने क्षेत्र के सिपारा गुमटी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाची-भतीजे को धक्का मार दिया. इससे महिला सड़क पर गिर गयी, जिसे रौंदते हुए ट्रक फरार हो गया. सविता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थाना और ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची. घटना शुक्रवार की देर रात 10 बजे उस वक्त हुई, जब वह राजीवनगर रोड नंबर 24 पी स्थित अपने घर से भतीजे दीपक के साथ बाइक से कुरथौल स्थित लखनपार मायके जा रही थीं. जानकारी मिलते ही मौके पर पति अवधेश कुमार समेत परिवार के अन्य लोग पहुंचे. वहीं, भतीजे को मामूली चोट आयी है. महिला के एक 32 वर्षीय बेटा मनीष कुमार इंजीनियर है और बेटी जॉली बंटी की देवघर में शादी हुई है, जिनके पति पुस्कर कुमार सिंह देवघर में ही एक्सक्यूटिव इंजीनियर हैं. पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. घटना की जानकारी रिश्तेदार अविनाश कुमार ने दी.

दो दिन बाद सविता की मां का है श्राद्ध कार्यक्रम

रिश्तेदार अविनाश कुमार ने बताया कि दो दिन बाद सविता की मां का श्राद्ध कार्यक्रम है. वह लगातार मायके से ससुराल आना-जाना कर रही थीं. गुरुवार को भी वह मायके जाने के लिए निकली थी. इसी बीच भतीजे दीपक ने कहा कि मैं छोड़ देता हूं. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को पीछे से धक्का मार दिया और फिर रौंदते हुए फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version