नौबतपुर में खेत से महिला का शव बरामद
patna news: नौबतपुर. थाना क्षेत्र के मोहनीपोखर गांव के बहियार में गेहूं के खेत से 40 वर्षीय महिला का शव मिला है.
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के मोहनीपोखर गांव के बहियार में गेहूं के खेत से 40 वर्षीय महिला का शव मिला है. खेत में काम करने वाले लोगों ने शव देखा, जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक महिला के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं.
प्रथम दृष्यता देखने में महिला विक्षिप्त मालूम पड़ती है. गांव वालों ने शव की पहचान नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.फतुहा में रेलवे ट्रैक के पास से अधेड़ का शव बरामद
फतुहा. स्थानीय रेल पुलिस ने शनिवार को दानापुर रेल मंडल के फतुहा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अप रेल लाइन किनार से 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है.सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
