चाकू से प्रहार कर ड्यूटी जा रहे कर्मी की हत्या
पटना सिटी. घर से आयरण फैक्ट्री में रात्रि पाली में ड्यूटी जा रहे 41 वर्षीय संजीव कुमार सिन्हा की बदमाशों ने गले के पास चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी.
पटना सिटी . घर से आयरण फैक्ट्री में रात्रि पाली में ड्यूटी जा रहे 41 वर्षीय संजीव कुमार सिन्हा की बदमाशों ने गले के पास चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी. चाकू लगने से घायल युवक पुलिस चौकी पहुंचा और जान बचाने की गुहार लगायी. हालांकि अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग शहादरा मार्ग में रविवार की रात घटी है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि लूटपाट या फिर अदावत में यह घटना हुई होगी. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जायेगा. दो दिनों में हत्याकांड का खुलासा होगा. लखीसराय के कजारा थाना के खैरा गांव निवासी वृजनंदन सिन्हा के पुत्र व मृतक के बड़े भाई राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार की रात संजीव लगभग साढ़े सात बजे के बाद घर से रात्रि पाली में ड्यूटी करने के लिए सिमली स्थित किराये के मकान से पैदल निकला था. इसी बीच जब वह गुरु के बाग के रास्ते शहादरा होते हुए फैक्ट्री के रास्ते में जाने के लिए बढ़ा, तभी रास्ते में बदमाशों से बकझक हुई. इसके बाद बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया. हाथ से जख्म दबा पहुंच गया पुलिस चौकी: परिजनों व पुलिस की मानें तो गले के पास चाकू लगने से वह जख्मी हो गया. जान बचाने के लिए जख्म वाले स्थान को हाथ से दबा कर दौड़ते हुए गुरु के बाग मार्ग में स्थित पुलिस चौकी पहुंचा और हादसे की सूचना थाना और परिजनों को दी. पुलिसकर्मी समीप के निजी उपचार केंद्र में ले गये, जहां से चिकित्सकों ने एनएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन संजीव और बड़ा भाई राजीव दीना आयरण फैक्ट्री में कार्य करते हैं. परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले 15 जून को संजीव का जन्मदिन मनाया गया था. परिजनों ने बताया कि संजीव की शादी वर्ष 2020 में जमुई जिला के चकाई निवासी सोनी देवी के साथ हुई थी. उसका एक तीन वर्ष का बच्च आरूष है. परिजनों की मानें तो पत्नी ने कहा कि था कि फादर डे है. इसको मना कर जायें, लेकिन देर हो जाने की बात कह वह घर से निकला था. परिजनों का कहना है कि किसी से भी उनकी अदावत नहीं है. ऐसे में हत्या कैसे हुई. कहा नहीं जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है