दोस्त की बेटी की शादी में आये युवक की ट्रक के धक्के से मौत
फतुहा - बख्तियारपुर एसएच -106पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे सड़क पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से युवक नीरज कुमार (26 वर्ष) की मौत हो गयी.
फतुहा . फतुहा – बख्तियारपुर एसएच -106पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे सड़क पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से युवक नीरज कुमार (26 वर्ष) की मौत हो गयी. नीरज रिश्तेदार की बच्ची की शादी में रामपुर दियारा से शामिल होने आया था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा निवासी देवानंद शर्मा का पुत्र नीरज कुमार (26 वर्ष) अपने रिश्तेदार मोहन शर्मा के बच्ची की शादी में फतुहा के रायपुरा मोहल्ला आया था. मोहन शर्मा मूल रूप से वैशाली जिला के जड़ुआ का रहने वाला है. वह फतुहा में किराये के मकान में रहता है. शुक्रवार की रात सभी लोग शादी में बरातियों के स्वागत में लगे थे कि नीरज किसी काम से मोहन शर्मा के घर के आगे सड़क पार कर उस पार जा रहा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने नीरज को धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है