नहाने के दौरान डूब कर एक युवक की मौत, दो को बचाया
प्रखंड के हल्दीछपरा गंगा में स्नान करने के दौरान अचानक तीन युवक डूबने लगे, आसपास के ग्रामीणों ने डूब रहे दो युवकों को बचा लिया, लेकिन एक युवक की डूब कर मौत हो गयी.
मनेर. प्रखंड के हल्दीछपरा गंगा में स्नान करने के दौरान अचानक तीन युवक डूबने लगे, आसपास के ग्रामीणों ने डूब रहे दो युवकों को बचा लिया, लेकिन एक युवक की डूब कर मौत हो गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. प्रशासन की ओर से डूबे युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को गंगा नदी में उतारा गया. एसडीआएफ ने सर्च अभियान चला शव को नदी से बरामद किया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान हल्दी छपरा नयका टोला निवासी स्व प्रदीप सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार हल्दी छपरा नयका टोला के मनीष कुमार गांव ही के दो युवकों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गये थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एसडीआएफ की टीम दिनभर नदी में खोजबीन कर शाम में नदी से शव को बरामद किया.
स्नान कर रहा युवक डूबा : अथमलगोला. थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा इलाके में स्नान के क्रम में एक युवक नदी में डूब गया, जिसकी तलाश जारी है. अंचलाधिकारी अर्पणा कुमारी ने बताया कि रामनगर दियारा गांव में छोटा पुल के पास स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण पिंकू सिंह का 20 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार डूब गया. खोजबीन के बाद सूचना थाना एवं अंचल को दी गयी. इसके बाद प्रशासन की टीम ने तलाश अभियान शुरू किया. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम तलाश करने में जुटी दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है