पिस्टल चलाना सीख रहे युवक को लगी गोली, गयी जान
बिहटा. बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव के बगीचा में दोस्तों के साथ हथियार चलाना सीख रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी.
बिहटा. बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव के बगीचा में दोस्तों के साथ हथियार चलाना सीख रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. गोली लगने से युवक की मौत होने के बाद सभी वहां से फरार हो गये. बुधवार देर रात को ग्रामीणों की सूचना पर बिहटा पुलिस ने थाना क्षेत्र के पैनाल गांव के बगीचा से शव बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के रामपुरा इस्माइल बहपुरा गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है, कि कुंदन कुमार दो दिनों से घर से लापता था. पुलिस ने जांच करते हुए एक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गयी. उसने बताया कि चार जून को हम सभी चार दोस्त बिहटा बाजार से घूमकर पार्टी मनाने के लिए पैनाल गांव के सुनसान इलाका बगीचा में जाकर पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान हथियार निकालकर फायरिंग करने का प्रयास किया जाने लगा. लेकिन हथियार में गोली फंस गयी. गोली निकालने के दौरान ही पास में खड़े कुंदन को गोली लग गयी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक के चाचा पूर्व मुखिया बिल्ली यादव ने बताया कि बीते दो दिन से हमारा भतीजा कुंदन कुमार लापता था. कुंदन पिता विश्वनाथ प्रसाद ने बिहटा थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अगर पुलिस प्रशासन थोड़ी से चुस्ती दिखाता तो शायद यह घटना नहीं होती. फिलहाल इस मामले जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित किया जाये और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाये. डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि कुंदन को उसके चचेरे भाई सन्नी कुमार के साथ देखे जाने की बात सामने आयी. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने सारी घटना का जानकारी देते हुए कहा कि बिहटा से हम सभी लोगों का पैनाल जाने का प्लान था. गांव के सुनसान जगह बगीचा में जाकर कोल्ड ड्रिंग व सिगरेट की पार्टी किये थे. पार्टी के बाद फायरिंग करने की इच्छा हुई. कुंदन के दोस्त आदित्य के पास अवैध पिस्टल था. जिसने आदित्य ने दो-तीन राउंड हवा में फायरिंग की, लेकिन गोली फंस गयी. फंसने के बाद सभी लोग आपस में इसे ठोक कर चलाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान पास में खड़े कुंदन कुमार को गोली लग गयी. घटना के बाद सभी दोस्त लोग शव को छोड़कर फरार हो गये. साथ ही सब से घटना छुपाए रखा. फिलहाल इस मामले में एक आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ज्ञात हो की इसके पहले अपराधियों ने बुधवार की शाम को ही पटना से घर लौटे रहे बाइक सवार युवक को अपराधियों ने बिहटा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के पास युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. जब तक पुलिस इस कांड का खुलासा करती तब तक अपराधियों ने दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के कार्य पर सवाल उठा दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है