प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी
पटना सिटी. किराये के मकान में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय राजकुमार ठाकुर ने फंदे से झूल कर जान दे दी है.
पटना सिटी. किराये के मकान में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय राजकुमार ठाकुर ने फंदे से झूल कर जान दे दी है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के जय महावीर कॉलोनी की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पूर्वी चंपारण के बखरी के आंदापुर थाना के लतिहानसाहा निवासी अखिलेश ठाकुर का बेटा 24 वर्षीय राजकुमार ठाकुर जयमहावीर कॉलोनी रोड-4 स्थित सुधीर मेहता के मकान में बतौर किरायेदार रह कर पढाई करता था. शनिवार की सुबह वह कमरा से बाहर नहीं निकला, तब मकान में रहने वाले दूसरे साथियों को शक हुआ. इसके बाद अनहोनी की आशंका से मकान मालिक और बहादुरपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो देखा कि युवक का शव फंदे से झूल रहा था. थानाध्यक्ष पुर्णेदु कुमार ने बताया कि खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है. परिजनों को सूचना दी गयी है. परिजनों के आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है