16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुसरूपुर में गंगा में नहाने गया युवक डुबा, गयी जान

थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह एक युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया.

खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह एक युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया. बताया जा रहा है कि खिरोधरपुर निवासी बिल्टू यादव का पुत्र जीतन कुमार (20 वर्ष) नहाने के लिए गंगा में गया था. इसी क्रम में देखते ही देखते वह गहरे पानी में समा गया. जीतन को डूबते देख दोस्तों व गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने बचाने का बहुत प्रयास किया पर वे विफल रहे. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस व मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही जीतन के परिजन व स्थानीय पुलिस-प्राशासन मौके पर पहुंचे. साथी ही अंचल पदाधिकारी को जानकारी मिली तो वे एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी. सुचना पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन की. घंटों खोजबीन के बाद शव को नदी से निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. शव मिलने के पूर्व गुस्साये परिजन एवं ग्रामीणों ने मिलकर तकरीबन एक घंटे तक पुरानी एनएच सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर यातायात कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गयी. भीड़ को पुलिस- प्रशासन ने समझा बुझा कर हटाया, तब जाकर यातायात बहाल हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें