– पहले कॉल कर युवक को पत्रकार नगर के मांझी पार्क बुलाया
– आते ही मोबाइल छीना और हरियाणा नंबर की कार में बैठा ले जाने लगा गोपालगंज– स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने घेरकर थाने के पीछे गली में पकड़ा
– 9 मोबाइल और 2 कार को पुलिस ने किया जब्त– फोटो-
संवाददाता, पटनापत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मांझी पार्क के पास से एक युवक संजय कुमार राम के अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है. शनिवार की दोपहर 12:30 बजे के लगभग एक युवक को मुंह बंद कर आठ लोग जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. यह देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को ले जा रही गाड़ी को थाने के पीछे पूर्व वार्ड पार्षद के घर से कुछ दूरी पर चारों तरफ से घेरकर रोक लिया. थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गये और सभी को जिप्सी पर बैठाकर थाने ले जाया गया. पुलिस ने हरियाणा नंबर की अर्टिगा कार, नैनो कार और 9 मोबाइल भी जब्त किया है. भारी संख्या में पुलिस को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में गोपालगंज के फुलवरिया निवासी महेश कुमार यादव, प्रमोद साह, आदर्श कुमार सिंह, गोपालगंज के बरौली निवासी चंदन कुमार महतो, जितेंद्र कुमार राम, रंजन कुमार, सुमित कुमार और गोपालगंज के मीरगंज निवासी विकास कुमार शामिल है.
फोन कर मांझी पार्क के पास बुलाया, मोबाइल छीन कार में बैठाया
जानकारी के अनुसार संजय कुमार राम मुसल्लहपुर में रहता है. मूल रूप से वह गोपालगंज का रहने वाला है और पटना में रहकर काम करता है. पुलिस ने बताया कि महेश कुमार यादव और आदर्शन कुमार सिंह पहले से मांझी पार्क के पास मौजूद थे. महेश ने संजय को पैसा को लेकर मांझी पार्क के पास बुलाया. करीब साढ़े 12:30 बजे वह वहां पहुंचा तो इसके बाद अर्टिगा कार से चार लोग और नैनो कार से दो लोग मौके पर पहुंच गये और संजय का मोबाइल छीन मुंह बंद कर उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की. स्थानीय लोगों को शक हुआ और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों ओर से घेरकर कार सवार सभी युवकों को पकड़ लिया.नौकरी के नाम लाखों रुपये लेने का है विवाद
जानकारी के अनुसार नौकरी के नाम पर लाखों रुपये पैसा लेने का विवाद सामने आया है. जब नौकरी नहीं लगी तो सभी पैसा मांगने लगे. पैसा नहीं मिला तो सभी के सभी युवक के गोपालगंज घर पहुंच गये, जहां से उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं मिली. इसके बाद सभी युवक से पैसा वसूलने पटना पहुंच गये. सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि पैसों के लेनदेन का विवाद सामने आया है. इसी को लेकर सभी ने संजय कुमार राम के अपहरण का प्लान बनाया.कंकड़बाग में भी कुछ दिन पहले हुई थी इसी तरह की घटना, छह हुए थे गिरफ्तार
मालूम हो कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र में भी कुछ दिन पहले दो छात्रों को इसी तरह कार पर बैठा अपहरण करने का प्रयास किया गया था. इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो घंटे के अंदर छुड़ा लिया और छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है