Aadhaar Card: सभी स्कूलों में 30 तक करना होगा आधार अपडेट, शिक्षा विभाग का आदेश

Aadhaar Card: शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले में स्थित सभी स्कूलों को 30 अक्टूबर तक कक्षा एक से 12वीं तक में नामांकित बच्चों का आधार इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है.

By Paritosh Shahi | October 11, 2024 10:14 AM
an image

Aadhaar Card: शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की जानकारी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपी है. विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले में स्थित सभी स्कूलों को 30 अक्टूबर तक कक्षा एक से 12वीं तक में नामांकित बच्चों का आधार इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि जिले के 95 प्रतिशत सरकारी स्कूलों के बच्चों का आधार अपडेट है. निजी स्कूल आधार अपडेट करने मे पीछे हैं. शिकायत मिली है कि बहुत सारे स्कूलों ने बिना आधार के बच्चों का नाम पोर्टल पर अंकित कर दिया है. जिन बच्चों का आधार नहीं बना है वे जिले में बने आधार केंद्र पर आधार कार्ड बना सकते हैं.

Aadhaar Card किया जायेगा रजिस्टर

Aadhaar Card रजिस्टर्ड कराने की गति काफी धीमी पायी गयी है. कक्षा एक 12वीं में पढ़ने वाले शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड रजिस्टर्ड कराने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से नयी रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा. इसके तहत अब कक्षावार बच्चों का आधार कार्ड रजिस्टर्ड किया जायेगा.

प्रक्रिया जारी

इसके लिए सभी प्रखंड पदाधिकारियों को कक्षावार स्कूलों से रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी. 30 अक्टूबर तक सभी स्कूलों के हेडमास्टर को शिक्षा विभाग के यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डिटेल अपडेट करना होगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से Aadhaar Card बनाने के लिए जिले में 44 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजे 225 करोड़ रुपये, दीपावली से पहले किसानों को भी मुआवजा

Katihar Train Accident: कटिहार में ट्रेन हादसा, बारसोई और सुधानी के बीच चार चक्के हुए बेपटरी

Exit mobile version