Aadhaar Card: सभी बच्चों को देना होगा आधार कार्ड, 30 अक्तूबर तक स्कूलों को सौंपनी होगी रिपोर्ट

Aadhaar Card: सभी प्रखंड पदाधिकारियों को कक्षावार स्कूलों से रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी. 30 अक्तूबर तक सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग के यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डिटेल अपडेट करना होगा.

By Paritosh Shahi | October 6, 2024 9:16 PM

Aadhaar Card: पटना. जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. स्कूल के पास विद्यार्थियों के स्टूडेंट डिटेल के साथ ही आधार नंबर भी रजिस्टर्ड किया जा रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से बच्चों के आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार आधार कार्ड रजिस्टर्ड नहीं किया गया है.

आधार कार्ड किया जायेगा रजिस्टर

आधार कार्ड रजिस्टर्ड कराने की गति काफी धीमी पायी गयी है. कक्षा एक 12वीं में पढ़ने वाले शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड रजिस्टर्ड कराने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से नयी रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा. इसके तहत अब कक्षावार बच्चों का आधार कार्ड रजिस्टर्ड किया जायेगा.

प्रक्रिया जारी

इसके लिए सभी प्रखंड पदाधिकारियों को कक्षावार स्कूलों से रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी. 30 अक्तूबर तक सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग के यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डिटेल अपडेट करना होगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से आधार कार्ड बनाने के लिए जिले में 44 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: दुर्गा पूजा में मानसून डालेगा खलल, अगले इतने दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

Next Article

Exit mobile version