Aadhaar Card/UIDAI News : बिहार में Aadhaar Card बनाने के लिए आपसे मांगा जा रहा अधिक पैसा? यहां करें शिकायत

Aadhaar Card UIDAI Latest News : आधार हेल्प सेंटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड यूजर्स ज्यादा पैसे मांगने वाले के खिलाफ resident.uidai.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यूआईडीएआई के मुताबिक कंप्लेन के बाद आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की व्य्वस्था है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 3:53 PM

Aadhaar Card UIDAI Latest News : आधार कार्ड यूजर्स ध्यान दें. अगर आपको बिहार में कहीं भी कार्ड बनाने के लिए अधिक पैसे मांगा जा रहा हो, तो उसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. दरअसल बिहार में आधार कार्ड बनवाने की बजाय यूजर्स से अधिक पैसे मांगने की शिकायत कई बार आती रहती है. यूजर्स अपनी शिकायत UIDAI की वेबसाइट पर कर सकते हैं.

आधार हेल्प सेंटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड यूजर्स ज्यादा पैसे मांगने वाले के खिलाफ resident.uidai.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यूआईडीएआई के मुताबिक कंप्लेन के बाद आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की व्य्वस्था है.

50 रूपये है बनवाने का चार्ज- बता दें कि आधार इंरोलमेंट के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से 50 रूपये का चार्ज रखा गया है. अगर बिहार में आपसे इससे अधिक पैसा मांगा जाता है, तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ये है कंप्लेंट नंबर- आधार कार्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स यूआईडीएआई के 1947 नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यूजर्स को वहां पर अपना इंरोलमेंट नंबर के साथ कंप्लेन दर्ज कराना होगा. इसके अलावा, यूजर्स help@uidai.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं.

Also Read: Aadhaar Card/UIDAI Updates : आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है कोई ? किसी को फोटो कॉपी देने से पहले जरूर करें यह काम

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version