संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग की ओर से पटना जिले में स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए तैयार किये गये 40 आधार कार्ड सेंटर में से 23 सेंटर बंद हो चुके हैं. सरकारी व निजी स्कूलों में नामांकित प्रत्येक बच्चे का आधार अनिवार्य कर दिया गया है. बच्चों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों के 40 स्कूलों में आधार सेंटर खोला गया था. इन सेंटरों में सरकारी व निजी स्कूलाें में नामांकित बच्चों का आधार बनाया जा रहा था. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार इन 40 आधार केंद्र में 23 बंद हो चुके हैं व मात्र 17 केंद्र चालू हैं. मिली जानकारी के अनुसार 23 आधार सेंटर ने एसओपी का उल्लंघन किया था, जिसकी वजह से उक्त आधार सेंटर पर जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने और सटीक जवाब नहीं देने की वजह से जिले के 23 आधार सेंटर को बंद कर दिया गया है.अपार आइडी के लिए आवश्यक है आधार
शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी निजी स्कूलों को बच्चों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री ( 12 अंक का अपार) आइडी बनायी जानी है. इसके लिए आधार नंबर आवश्यक होता है. शिक्षा मंत्रालय की पहल पर स्कूलों में नामांकित बच्चों की अपार आइडी बनायी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में बंद आधार केंद्र जल्द शुरू किये जायेंगे. सरकारी स्कूलों में बने आधार केंद्र पर सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे जाकर आधार बना सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है