60 हजार विद्यार्थियों का आधार बैंक से लिंक नहीं

जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत तो है, लेकिन उनका आधार बैंक से लिंक नहीं किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:11 PM

विद्यार्थियों का आधार बैंक खाता सिडिंग डिटेल प्रतिदिन करना होगा साझा संवाददाता, पटना जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत तो है, लेकिन उनका आधार बैंक से लिंक नहीं किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से की गयी समीक्षा में यह बात सामने आयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड पदाधिकारी और सभी स्कूलों के अवर निरीक्षक को पत्र लिखकर इन विद्यार्थियों की आधार सिडिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही स्कूलों में प्रतिदिन कितने विद्यार्थियों की आधार सिडिंग की गयी, इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया है. जिले में 60 हजार विद्यार्थी जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत है, इसके बावजूद इनका आधार बैंक खाता से लिंक नहीं किया गया है. इस वजह से करीब 60 हजार विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने से वंचित होना पड़ेगा. कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों का डिटेल मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट भी नहीं किया गया है. आधार सिडिंग नहीं होने की वजह से इन विद्यार्थियों क डिटेल मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर एक्सेप्ट नहीं हो पाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्ष पदाधिकारियों और स्कूल के अवर निरीक्षक को इन विद्यार्थियों से जुड़े संबंधित आंकड़ें मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version