Patna News: पटना के 60 हजार विद्यार्थी सरकारी योजनाओं से रहें वंचित, इस वजह से नहीं मिला लाभ

Patna News: पटना के सरकारी व सरकारी सहायता मिलने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत तो है, लेकिन उनका आधार बैंक से लिंक नहीं किया गया है. जिसकी वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला.

By Abhinandan Pandey | January 15, 2025 8:50 AM
an image

Patna News: पटना के सरकारी व सरकारी सहायता मिलने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत तो है, लेकिन उनका आधार बैंक से लिंक नहीं किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से की गयी समीक्षा में यह बात सामने आयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड पदाधिकारी और सभी स्कूलों के अवर निरीक्षक को पत्र लिखकर इन विद्यार्थियों की आधार सिडिंग कराने का निर्देश दिया है.

60 हजार विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं से होना पड़ेगा वंचित

इसके साथ ही स्कूलों में प्रतिदिन कितने विद्यार्थियों की आधार सिडिंग की गयी, इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया है. जिले में 60 हजार विद्यार्थी ऐसे हैं जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत है. इसके बावजूद भी इन विद्यार्थियों का आधार बैंक खाता से लिंक नहीं किया गया है. इस वजह से करीब 60 हजार विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ से वंचित होना पड़ेगा.

Also Read: पटना हाईकोर्ट आज सुनेगा जनसुराज की याचिका, पीके के अनशन पर ये है लेटेस्ट अपडेट

विद्यार्थियों का डिटेल मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट नहीं

कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों का डिटेल मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट भी नहीं किया गया है. आधार सिडिंग नहीं होने की वजह से इन विद्यार्थियों क डिटेल मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर एक्सेप्ट नहीं हो पाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और स्कूल के अवर निरीक्षक को इन विद्यार्थियों से जुड़े संबंधित आंकड़ें मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version