जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र
सरकारी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाये जायेंगे. इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लक्ष्य दिये है. कहा है कि जिन जिलों में प्रखंडों की संख्या दस तक है, उन्हें प्रतिदिन 2000 आधार कार्ड, 11-11 प्रखंड वाले जिलों में 3000 प्रतिदिन और 19 या इससे अधिक प्रखंड वाले जिलों में रोजाना 5000 आधार कार्ड बनवाये जायें. इसकी समूची मॉनीटरिंग अपर मुख्य सचिव की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जायेगी.
आधिकारिक पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि वैसे आधार केंद्र जहां पर बच्चे के आधार बनाये जाते हैं, वहां अपने स्तर से निगरानी करते हुए कैंप लगाकर आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों के आधार बनवाना सुनिश्चित करें. वैसे आधार केंद्र जो काम नहीं कर रहे हैं, उनको दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाये, ताकि बच्चों के आधार आसानी से बन सकें. जानकारी के मुताबिक इससे पहले कुछ एक प्लस टू स्कूल में आधार बनवाने की सुविधा देने की बात कही गयी थी. फिलहाल राज्य के विद्यालयों में पढ़ रहे स्कूली बच्चों को तमाम डीबीटी आधारित योजनाओं का लाभ आधार युक्त बैंक खातों में दिये जाने है. इसके अलावा कुछ और वजहों से आधार अनिवार्य किया जा रहा है. इसके लिए स्कूली बच्चों के आधार बनवाये जाने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है